चोरी की मोबाईल फोन बेचने ग्राहको का कर रहे थे तलाश और पहुँच गई पुलिस, 2 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियो के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ, 379 भादवि के तहत शिवरीनारायण पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपियो के कब्जे से 02 नग मोबाइल कीमती 6500 रुपया किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.02.23  को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की दो अलग अलग जगह पर दो व्यक्ति चोरी की मोबाईल फोन बेचने हेतु ग्राहको का इंजतार कर रहे है। जिस पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां शिवरीनाराण रपटा पुल चौक के पास आरोपी अनिकेत चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण के पास काला नीला रंग का विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती लगभग 3000 रूपये मिला एवं मेला ग्राउंड क्राफ्ट दुकान के पास विक्की श्रीवास  उम्र 21 वर्ष के पास Boathead कम्पनी का मोबाईल कीमती लगभग 3500 रूपये मिला दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो मोबाईल चोरी कर बेचने के लिये ग्राहको का इंतजार करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ, 379 भादवि की विधिवत कार्यवाही की गई। 

आरोपी अनिकेत चंद्राकर उम्र 21 वर्ष एवं विक्की श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी ग्राम राहौद थाना शिवरीनारायणा को को दिनांक 12.02.2023 को  गिरफ्तार  कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे सउनि रामेश्वर यादव प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, प्र.आर. परमानंद घृतलहरे एवं आरक्षक द्वारिका, सुंदर, अर्जुन एवं लीलाराम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!