मुख्यमंत्री द्वारा मयाली में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रमाण पत्र किया वितरित
February 14, 2023विषेश पिछड़ी जनजाति वर्ग के 3 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र एवं 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र किया प्रदान
सभी हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभांवित करने हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत दिवस जिले के कुनकुरी के मयाली में आयोजित युवा महोत्सव में शामिल होकर जिले को अनेक विकास कार्या की सौगात दी गई। महोत्सव में विभिन्न विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाया गया था। साथ ही विभागों में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र एवं सामग्री का वितरण भी किया गया। जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण, कृषि, महिला बाल विकास, श्रम, स्वास्थ्य, सहित अन्य विभाग शामिल है।
महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के 3 युवाओं को पात्रतानुसार चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र एवं 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं में विकासखंड बगीचा के ग्राम मलसेमा मुढ़ी की कुमारी गुलाबी बाई को स्वास्थ्य विभाग में आया के पद पर नियुक्ति मिली है। साथ ही ग्राम सरधापाठ के श्री रविन्द्र राम एवं रंगपुर के श्री संजय कुमार को पशु चिकित्सा सेवा विभाग में स्वच्छता परिचारक सह चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में बसंत राम, परमेश्वर, रामेश्वर, पुरनो राम, कुंती यादव, तिलेश्वर यादव, ईश्वर, रामचन्द्र राम, एतवा राम, रामकुमार शामिल हैं। सभी हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभांवित करने हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।