ट्रकों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने में प्रयुक्त सामान पाईप, जरिकेन जप्त, फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही

Advertisements
Advertisements

बलौदा पुलिस नें आरोपी के विरूद्ध 379,511 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शांतनु कुमार केवट  उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुडाभाठा, बुडगहन द्वारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.02.23 को महावीर वासरी से कोयला खाली करके मुडाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में कम्पनी की गाड़ी को खड़ी कर खाना खाने घर चला गया था घर से वापस 11:50 बजे आकर देखा तो वाहन ट्रेलर सीजी 10 ए.एम. 5409 में चोरी करने की नियत से 04 लडके गाडी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे जिसको देखकर चिल्लाने पर भाग गये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 53 / 2023 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी सुर्या मिरझा उर्फ सूर्यदेव  उम्र 19 वर्ष निवासी पनोरापारा, बुडगहन,  को दिनांक 14.02.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियो की पतासाजी की जा रही हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र०आर० शेख सफीउल्लाह, म०प्र०आर० रामकुमारी मार्को, आर० हेमत साहू, अहमद कुरैशी, महेश राज, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!