जिले में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है कार्यवाही : मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जिले में 206 प्रकरण में 63,000/- रूपये लिया गया समन शुल्क.
August 6, 2023मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले, बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, मौके पर कागजात नहीं रखने वाले, एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर थाना/चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जिले में कुल 206 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 63,000/- रूपये समन शुल्क लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना जांजगीर में 01 प्रकरण में 300/- रूपये, नैला में 05 प्रकरण में 2200/- रूपये, बलौदा में 22 प्रकरण में 6600/- रूपये, पंतोरा में 06 प्रकरण में 1800/- रूपये, अकलतरा में 13 प्रकरण में 4100/- रूपये, मुलमुला में 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, पामगढ़ में 15 प्रकरण में 4500/-रु, शिवरीनारायण में 05 प्रकरण में 1500/-रु, नवागढ़ में 04 प्रकरण में 1200/-रु, चांपा में 08 प्रकरण में 2400/- रूपये, बम्हनीडीह में 03 प्रकरण में 600/- रूपये, सरागांव में 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, बिर्रा 06 प्रकरण में 1800/- रूपये एवं यातायात में 108 प्रकरण में 33,000/- रूपये का समन शुल्क लेकर मोटरयान अधिनियम की कार्यवाही की गई।
इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जिले में कुल 206 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 63,000/- रूपया समन शुल्क लिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है।