पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने दुर्गा महाविद्यालय में सभा का हुआ आयोजन : प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़ा गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दुर्गा महाविद्यालय रायपुर में 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन छात्र परिषद 2022 -23 के तत्वाधान व प्राचार्य डॉ.प्रतिभा मुखर्जी साहूकार के नेतृत्व में किया गया।

छात्र परिषद प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह सभा महाविद्यालय के ऐतिहासिक सभागार में आयोजित की गई।

जिसमें छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गणों के द्वारा शांति की कामना से मोमबत्ती का प्रज्वलन और पोस्टर बैनर के द्वारा शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की गई।

श्रद्धांजलि सभा के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने  पुलवामा में हुए इस हत्याकांड को दुर्भाग्य जनक और कायराना हरकत  बताते हुए  इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल दिए गए संदेश को सभी को पढ़कर भी सुनाया।

इसके बाद राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय चंद्राकर  ने पुलवामा घटना के सामरिक महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्र परिषद प्रभारी डॉ. अजय शर्मा के द्वारा शोक व्यक्त किया गया और सभा के अंत में वायु सेना के एनसीसी अधिकारी  स्क्वाडर्न लीडर डॉ .विजय चौबे ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा का समापन शहीदों के निमित्त 2 मिनट का मौन रखने  के बाद किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!