सरे राह महिलाओ से पर्स लूटकर फरार होने के 3 घटनाओ मे शामिल आदतन शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन किया गया जप्त, लुटे गए पर्स, दस्तावेज एवं चाभी सहित कपड़ा किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपी वर्तमान मे लूट के 3 प्रकरणो मे एवं वाहन चोरी के 02 प्रकरण मे था शामिल

थाना कोतवाली,थाना गांधीनगर, थाना मणिपुर मे आरोपी के विरुद्ध कई गंभीर प्रकरण हैं दर्ज

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर के मुख्य मार्गो से महिलाओ से हुई लूटपाट के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने दिए गए थे दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

प्रार्थिया सावित्री सिंह साकिन तुर्रापानी गांधीनगर घटना दिनांक को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05/05/23 के दोपहर मे प्रार्थिया अपने तुर्रापानी स्थित रूम से डेयरी फार्म रोड गांधीनगर होते हुये बस पकड़ने पैदल जा रही थी जो एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक तेजी से आकर उसके हाथ में पकडे पर्स को लूट कर भाग गया उक्त पर्स में नगदी रकम सहित अन्य दस्तावेज व चाभी रखी हुई थी, एक अन्य मामले मे प्रार्थिया शारदा देवी साकिन लक्ष्मीपुर द्वारा थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि  घटना दिनांक 9/5/23 के रात को प्रार्थिया अपनी बेटी के साथ अपने घर स्कुटी से वापस आ रहे थे तभी एक अज्ञात युवक मोटर सायकल से पीछे से आकर मेरा हरे रंग का पर्स जिसमें एक मोबाईल एवं 3000/- रूपये नगद रखा हुआ था छीनकर साडबार बेरियर की ओर फरार हो गया, तीसरे मामले मे प्रार्थिया रंजिता सोनी साकिन बरेजपारा अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 10/5/23 के शाम को जरूरत का सामान खरीदने संगम चौक की और अपनी भाभी  के साथ जा रही थी जो रास्ते में पीछे की और से अचानक एक मोटर सायकल चालक आया और मेरे हाथ में रखा पर्स छीन कर भाग गया पर्स में नगदी लगभग 15 हजार रुपये व जरूरत के कागज रखे थे प्रार्थियों कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे 157/23 थाना मणिपुर मे 54/23 एवं थाना कोतवाली मे 287/23 धारा  392 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे महिलाओ से सरेराह लूटपाट कर फरार हुए आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम गठित कर मामले मे शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान जांच विवेचना घटनास्थल एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर मुखबीर तैनात किये गए थे जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुमित उर्फ़ राहुल लकड़ा साकिन गांधीनगर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा महिलाओ के साथ सरेराह लूटपाट करना स्वीकार किया गया,एवं आरोपी पूर्व मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे भी घटना कर फरार था जो सह आरोपी अजय चेरवा के पकडे जाने के बाद से ही आरोपी फरार होकर घटना कारित करने हेतु दिनांक 30/4/23 को सरगवां आरटीओ कार्यालय के पास से घर मे घुसकर एनएस पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर लूटपाट की घटना कारित किया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन को 41(1-4)/379 भा.द.वि.का इस्तगासा कायम कर जप्त किया गया हैं एवं लुटे गए पर्स दस्तावेज एवं चाभी सहित घटना के समय पहना गया कपड़ा भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद  किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, स.उ.नि. अभिषेक पांडेय, विवेक पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल सिंह आरक्षक अरविंद उपाध्याय, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, प्रविंद्र सिंह अमृत सिंह उमा शंकर साहू , सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!