वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023 का हुआ आयोजन : योजनाओं और बचत तथा बजट के विषय में दी गई विशेष जानकारी
February 15, 2023सही वित्तीय व्यवहार – करें आपका बचाओ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023 के अंतर्गत SBI बैंक द्वारा संचालित अपराजिता महिला संघ इंदौर के विशेष नेतृत्व में नगर पंचायत बगीचा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया,यह कार्यक्रम LDM लीड जिला प्रबंधक जशपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में वित्तीय योजना व बजट, बचत का महत्व, बचत की रक्षा, बचट का ज्ञान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई साथ ही डिजिटल लेन-देन में सावधानी संबंधी जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया ।
आलोक यादव द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाने के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानितनीलेश केरकेट्टा नगर पालिका अधिकारी बगीचा,सम्मानित विपिन किशोर मिंज ब्रांच मैनेजर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक , सम्मानित मोहन यादव नगर पंचायत बगीचा से उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी गुप्ता के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वच्छता दीदियों को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत सभी योजनाओं और बचत तथा बजट के विषय में विशेष जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सम्मानित अतिथियों को मोमेंटो देकर आभार प्रदर्शन किया गया, इस कार्यक्रम में स्वच्छता दीदी ,रानी दुर्गावती टीम से अंजनी, चंद्रशिला, पूनम, आलोक ,नीरज समस्त नगर पंचायत कर्मचारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।