सिंचाई के लिए बाड़ी में लगे पंप को चुराकर लोगो को बेचने वाले आरोपी को पुलिस 3 चोरी के पंप के साथ किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला….

November 14, 2021 Off By Samdarshi News

थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 134/2020 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुलभूषण कुजूर निवासी बी.टी.आई. चौकी पत्थलगांव ने दिनांक 06.07.2020 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने कुंआ बाड़ी में ओपन वेल पंप सिंचाई हेतु लगाया था, जिसे दिनांक 30.06.2020 की रात्रि में कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया।

प्रार्थी द्वारा चोरी हुआ सिचाई पंप के संबंध में पता-तलाश किया तो ग्राम केराकछार के देवनाथ चौहान के यहां उसका पंप चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी देवनाथ चौहान को अभिरक्षा में लेकर मेमोरंडम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त पंप को जगन्नाथ मांझी निवासी जोराडोल से 3000 रू. में खरीदा है, इसी तरह ग्राम जोराडोल के दिलीप मांझी, तथा परस मांझी को भी जगन्नाथ मांझी द्वारा सिचाई पंप बेचना बताया।

मामले में आरोपीगण जगन्नाथ मांझी, देवनाथ चौहान, दिलीप माझी, परस मांझी के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण देवनाथ चौहान, दिलीप माझी, परस मांझी से 03 नग सिचाई पंप कीमती 24,600 रू. को बरामद कर उक्त आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण के फरार आरोपी जगन्नाथ मांझी के संबंध में मुखबीर से गांव में मौजूद रहने की सूचना मिलने पर थाना पत्थलगांव पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में *आरोपी जगन्नाथ मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी जोराडोल थाना पत्थलगांव* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 13.11.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. ललित नेगी, आर. सुरेन्द्र यादव, आर. मोरिस किस्पोट्टा, आर. लव कुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।