बाल दिवस के अवसर पर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 5 विधार्थियों एवं खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल, ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाले 15 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये किया गया सम्मानित

November 14, 2021 Off By Samdarshi News

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक जिले में “बाल सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है     

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक जिले में ”बाल सुरक्षा सप्ताह“ कार्यक्रम के तहत् विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 14.11.2021 को बाल दिवस के अवसर पर इसका शुभारंभ रक्षित केन्द्र जशपुर में मुख्य अतिथि श्री विनय भगत विधायक जशपुर द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 14.11.2021 को वर्ष 2019-20 में जिले में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 05 विधार्थी क्रमशः निखिल साव, चिरागदीप, योगेश सिदार, ईश्वर चौहान, मो. गुलाम रब्बानी एवं ड्रॉपबाल खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले धीरज राम, सुश्री स्मृति बड़ा, निलेश भगत, सुश्री प्रेरणा खेस, प्रवीण कुमार भगत, राहुल साय, सुश्री सविता नाग, सुश्री कांति, सिलेश, सुश्री दुर्गा यादव एवं ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाले संजय राम, जयप्रकाश प्रधान एवं 4 थे स्थान पर रहने वाले सुश्री शोभा किरण बाई, सुश्री संध्या भगत, सुश्री किरण यादव को प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा उपस्थित विधार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के महत्व को बताया गया, साथ ही उन्हें चाचा नेहरू की जीवनी के बारे में बताया। कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुये आई.ए.एस., आई.पी.एस. एवं पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती होने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

विधायक विनय भगत द्वारा प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनायें दिया गया। विधार्थियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर पर सर्वप्रथम अपने परिजनों को अवगत कराने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधार्थियों को जलपान कराकर रक्षित केन्द्र का भ्रमण कराया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं सूरज चौरसिया उपस्थित थे।