रेलवे प्रशासन द्वारा एमएफ़सी बिलासपुर में संचालित अनाधिकृत कब्जे को खाली कराने की जायेगी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन के सामने स्थित मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स (एमएफ़सी) को इरकॉन द्वारा मेसर्स सीजी इंजीनियरिंग कंपनी को लीज पर दिया गया था | जिसमें रेलवे नियमानुसार खानपान व दैनिक आवश्यकता के सामानों की बिक्री करने की अनुमति प्रदान की गई थी | विगत कुछ वर्षों से कंपनी द्वारा लीज की राशि देना बंद कर दिया गया था | इरकॉन द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद कंपनी ने लगभग 02 करोड़ 70 लाख रुपए का लीज रेंट जमा नहीं किया | इसके फलस्वरूप इरकॉन द्वारा कंपनी का लीज 05 जनवरी 2023 को रद्द कर दिया गया | इसके बावजूद अभी तक उनके द्वारा एमएफ़सी को खाली नहीं किया गया है एवं अनाधिकृत रूप से दुकानें संचालित की जा रही है |   

एमएफ़सी बिलासपुर के अनाधिकृत कब्जे को खाली कराने हेतु मंडल रेलवे प्रशासन को इरकॉन द्वारा निवेदन प्राप्त हुआ है | इसके आधार पर अनाधिकृत कब्जे को हटाने की कानूनी कार्यवाही जल्द ही की जाएगी |  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!