ट्रक चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन 80 से अधिक हुए लाभांवित

ट्रक चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन 80 से अधिक हुए लाभांवित

February 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जिले में हो रही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान  के संयुक्त तत्वाधान में रवान ट्रक यार्ड में ही ट्रक चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 84 ट्रक चालक  लाभांवित हुए है। इसके साथ ही शिविर में आज ब्लड प्रेशर के 16,शुगर के 12 एवं ब्लड प्रेशर के साथ शुगर  के 3 मरीज मिले। शिविर में मुख्य रूप से आंख,शुगर एवं बीपी का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 66 वाहनों का फिटनेस टेस्ट भी परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा किया गया। अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जायजा लेने रवान पहुँचे। उन्होनें ट्रक चालको से रूबरू होकर दुर्घटनाओं के बढ़ते कारण एवं उनके समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से सीएचएमओ डॉ एम पी महिश्वर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थे।गौरतलब है कि विगत दिनों कलेक्टर रजत बंसल ने जिले बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। जिसके चलते सभी सीमेंट संयंत्रों को ट्रक चालको के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिए है। जिसमें मुख्य रूप से आंख का चेकअप कराने कहा गया है। इसके तरत अब 22 फरवरी को श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह, 23 फरवरी को न्यू विस्टा सीमेंट प्लांट सोनाडीह में,25 फरवरी को अल्ट्राटेक रवान एवं 27 फरवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिरमी में आयोजित की जाएगी।