राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं राज्य मे ED की कार्यवाही के विरोध को लेकर रायपुर ग्रामीण की बैठक संपन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की बैठक जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा के नैतृत्व मे संपन्न हुई,जिसमे आगामी 24,25 एवं 26 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महाधिवेशन होना है,जिसकी तैयारी के सम्बन्ध मे चर्चा हुई।26 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओ की भागीदारी होने का निर्णय लिया । कांग्रेस के पदाधिकारियों के यहाँ E.D.की कार्यवाही का कड़ा विरोध किया गया एवं केंद्र की भाजपा सरकार जो षड्यंत्र कर RD,DRI एवं CBI की कार्यवाही कर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं आमजनता व्यापारी को परेशान कर रही है,जिसकी निंदा प्रस्ताव समस्त कमेटी द्वारा पास किया गया । कार्यक्रम को प्रभारी रायपुर ग्रामीण श्री राजेंद्र साहू जी ने बैठक को सम्बोधित किया  आज के बैठक मे उपस्थित धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा,बलौदा बाज़ार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,महापौर नन्दलाल देवांगन ,प्रमोद दुबे,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,राजेंद्र पप्पू बंजारे,महेश अग्रवाल,सभापति बिरगांव कृपा राम निषाद  द्वारिका साहू,देवेंद्र मिश्रा,मोहन लाल वर्मा, शीतल दास महंत,घनश्याम वर्मा,श्रवण चंद्राकर,देवनाथ साहु,शांता वर्मा,गिरवर वर्मा,सुरेंद्र सुल्तान,ब्लॉक अध्यक्ष   बलदाऊ साहू,दुर्गेश वर्मा,गिरधारी साहू,विद्याभूषण सोनवानी,दिनेश ठाकुर,श्रीमती भारती देवांगन, राहुल तेजवानी,मदन गोयल,दुर्गेश शर्मा,भगवती सिरमौर,पुनाराम वर्मा,किरण सिन्हा,विमल साहू,शशि प्रकाश,चंद्रहास साहू,भागवत साहू,कृष्ण चक्रधारी ,मोहन देवांगन एवं जिला कार्यकारणी गण शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!