23 वे राष्ट्र कथा शिविर में शामिल हुए जिले के 27 सदस्यीय दल

23 वे राष्ट्र कथा शिविर में शामिल हुए जिले के 27 सदस्यीय दल

February 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

सहायक आयुक्त जेआर नागवंशी के मार्गदर्शन में 27 सदस्यीय टीम गुजरात के जिला राजकोट में श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 23 वे राष्ट्र कथा शिविर में शामिल हुए। यह शिविर गुजरात के राजकोट ज़िले के प्रांसला गाँव में आयोजित किया गया था। दल में जिला के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का चयन इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया गया था। इस शिविर में भारत के लगभग सभी राज्यों से चयनित युवा सम्मिलित हुए। शिविर से वापस आकर बच्चों ने  सोमवार को कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव से सौजन्य मुलाक़ात कर अपने अनुभव साझा किए।

इस शिविर में छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के युवा भाग लेने के लिए पहुँचे थे। शैक्षणिक भ्रमण में शामिल कुमारी वन्दिता भगत ने बताया कि शिविर में हमें समय के सदुपयोग और अनुशासन से रहने के उपाय बताए गए। हमे इस तरह कि आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। युवाओं के कौशल उन्नयन से संबंधित विषयों पर विशिष्ट अतिथियों के द्वारा जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अनुसंधान अधिकारी श्री डी पी नागेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।