थाना उरगा पुलिस के द्वारा लोहा चोर गिरोह पर की गई कार्रवाई, पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक बोलेरो पिक-अप वाहन, गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खम्भा कीमत 20,000/- रुपए किया गया जप्त

थाना-उरगा, जिला-कोरबा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 65/2023 , धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा 

उरगा : पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू. उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2023 को प्रार्थी विजय कुमार बैरागी सुरक्षा गार्ड लैंको  रिवर इंटक कुदुरमाल से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर गैस कटर में लौको प्लांट का लोहे का खंभा को काटकर बोलेरो पिक-अप क्रमांक सीजी 12 BG 0831, स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12 BG  9736 में चोरी कर ले जा रहे थे। उसकी सूचना पर तत्काल पुलिस एवं लैंको सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुदुरमाल में उक्त दोनों वाहन को पकड़ा गया। वाहन में 05 व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. राजेश पटेल उर्फ सनोज कुमार पटेल, 02. ओम प्रकाश पटेल, 03. राजेश पटेल, 04. विकास पटेल एवं 05. संदीप यादव बताएं।

जिनसे एक स्कार्पियो वाहन एवं बोलेरो पिक-अप वाहन में गैस कटर, गैस सिलेंडर  एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खंबा मिला। जिसे आरोपियों ने बताया कि लैंको  प्लांट के लोहे के खंभे को गैस कटर के माध्यम से काटकर चोरी किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना उरगा में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 379, 34 भादवि की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू, हायक उपनिरीक्षक बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक रामकुमार पटेल, आरक्षक नितेश तिवारी, आरक्षक वीरेंद्र आनंद, आरक्षक राजकुमार पटेल, आरक्षक घनश्याम, आरक्षक प्रदीप राठौर, एवं आरक्षक अमन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपीगण –

(1) राजेश पटेल उर्फ सनोज पटेल पिता मनमोहन पटेल उम्र 24 साल सा. भिलाई खुर्द थाना उरगा, जिला कोरबा

(2) ओम प्रकाश पटेल पिता जनक राम पटेल उम्र 21 साल साकिन दादर खुर्द चौकी मानिकपुर जिला कोरबा

(3) राजेश कुमार पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 26 साल साकिन भिलाई खुर्द थाना उरगा जिला कोरबा

(4) विकास पटेल पिता स्व. बलराम पटेल उम्र 23 साल साकिन दादरखुर्द चौकी मानिकपुर जिला कोरबा

(5) संदीप यादव पिता साखन यादव उम्र 20 साल साकिन दादरखुर्द चौकी मानिकपुर जिला कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!