ग्राम कोहकामेटा में सिरहा गुनिया, बैगाओं का हुआ एक दिवसीय कार्यशाला : विभिन्न रोगों एवं संस्थागत प्रसव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने पर हुई परिचर्चा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

गत 20 फरवरी को जिला कलेक्टर अजीत कुमार वसंत के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप वैद्य एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री विनोद भोयर के उपस्थिति में स्वास्थ्य सुविधा को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने एवं स्वास्थ्य के प्रति अंधविश्वास को दूर करने और जागरूकता फैलाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहकमेटा में सिरहा गुनिया,बैगा का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के 22 सिरहा गुनिया, बैगाओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विभिन्न रोगों एवं लक्षणों की जानकारी दी गई, जिसमें ट्यूबरक्लोसिस, लेप्रोसी, सर्प दंश, कुत्ते के काटने, मलेरिया,निमोनिया, के लक्षणों को पहचान कर अस्पताल में रेफर करने की सलाह दिया गया और सिरहा गुनियाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, शिशु टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, कुपोषित बच्चों को एनआरसी मे भर्ती करने, दुरस्थ गांव की गर्भवती महिलाओं को प्रसव दिनांक से 15 दिन पहले ईआरसी कोहकमेटा में भेजने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा गया। इस कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी ओरछा डॉ. सुखराम दोरपा ,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप देवांगन, आर.एम.ए. कमलेश वर्मा एवं कोहकमेटा सेक्टर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,स्वास्थ्य साथी उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान परि

चर्चा में सिरहा गुनिया के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं उनका मत था कि इस तरह की परिचर्चा एवं विभिन्न रोगों, लक्षणों की जानकारी के लिए समय-समय पर कार्यशाला भविश्य में भी होने चाहिए। अंत में कार्यशाला में उपस्थित सभी सिरहा गुनिया का तिलक लगाकर एवं पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!