परचनपाल में एनसीसी सी प्रमाण-पत्र परीक्षा का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

एक छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी परचनपाल में एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन रविवार 19 फरवरी और सोमवार 20 फरवरी को परचनपाल स्थित कन्या शिक्षा परिसर में किया गया। इसके अन्तर्गत रविवार 19 फरवरी  को सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक कैडेटों से लिखित परीक्षा और सोमवार 20 फरवरी को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रायोगिक परीक्षा में कैडेटों को ड्रील, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट,  एवं कम्यूनिकेशन का परीक्षा लिया गया।

सी प्रमाण-पत्र के पीठासीन अधिकार कर्नल हेमन्त दुबे, कमान अधिकारी 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग एवं कर्नल संजय चावला (विशिष्ट सेवा मेडल) कमान अधिकारी एक छत्तीसगढ़ गल्र्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के अध्यक्षता में बस्तर संभाग के चार यूनिटों के 12 महाविद्यालय के 236 एनसीसी बालक-बालिका कैडेट इस परीक्षा में शामिल हुए। मेम्बर लेप्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार, एड्म आफिसर 38 बटालियन एनसीसी राजनांदगाँव एएनओ लेप्टिनेंट हीरा साहू, नायब सुबेदार राम कुमार एवं सुबेदार मेजर धर्मेन्द्र सिंह, व पीआई स्टाफ उपस्थित थे। कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला (विशिष्ट सेवा मेडल) ने पीठासीन अधिकारी एवं मेम्बरों का आभार व्यक्त कर सम्मान किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!