पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित, एनडीपीएस, पास्को, महिला, बच्चों संबंधी अपराध, आर्थिक अपराध एवं विवेचना के संबंध में विस्तार से दी जा रही जानकारी

November 15, 2021 Off By Samdarshi News

कार्यशाला का उददेश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा देना, अपराध पर नियंत्रण करना साथ ही दूरस्थ अंचल के लोगों को जागरूकता लाना है -पुलिस अधीक्षक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर- पुलिस कार्यालय जशपुर में पुलिस विभाग के अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और एनडीपीएस, पास्को, महिला, बच्चों संबंधी अपराध आर्थिक अपराध एवं विवेचना के संबंध में विस्तार से बताया जा रहा है। सेवानिवृत्त डीडीपी जीपी मालवीय द्वारा विषय पर गहनता से जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी शामिल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यशाला का उददेश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा देना, अपराध पर नियंत्रण करना साथ ही दूरस्थ अंचल के लोगों को जागरूक करने के लिए सार्थक प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि कुल 25 विवेचक ऑफलाईन और 20 विवेचक ऑनलाईन शामिल हो रहें हैं।