परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में दस प्रकरणों के लिए सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर की गई सुनवाई

Advertisements
Advertisements

उपस्थित 5 प्रकरणों के पक्षकारों में से 1 प्रकरण में आपसी समझौता, 1 प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई तथा शेष 3 प्रकरणों में अगली तिथि हेतु समय दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में 10 प्रकरणों की सुनवाई हेतु सदस्य/काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर प्रकरणों की काउन्सलिंग/सुनवाई की गई. जिसमें कुल 10 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए, 2 प्रकरणों में एक ही पक्ष उपस्थित हुए, उपस्थित 5 प्रकरणों में से 1 प्रकरण में आपसी समझौता किया गया एवं 1 प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई तथा 3 प्रकरणों में अगली तिथि हेतु समय दिया गया है।

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में सदस्य/काउन्सलर श्रीमती लता श्रीवास्तव, श्रीमती उषा सोनवानी, श्रीमती पुष्पा रवानी, सुश्री अनुपा तिर्की, श्रीमती विमता ठाकुर, श्रीमती उषा सोनवानी, श्रीमती अनिता यादव सहित परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।      

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!