राजस्व अमले के 6 पटवारी निलंबित, हल्के में समय पर नहीं रहने और कार्य में लापरवाही की वजह से हुई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

राजस्व अधिकारियों की हुई बैठक में कलेक्टर ने स्थानीय राजस्व अमले के कार्य की समीक्षा की इसमें उन पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई जो हल्के पर समय पर नहीं रहते थे तथा जिन्होंने शासकीय कार्यों के प्रतिपादन में लापरवाही की।

राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की गई। उनमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू शामिल हैं। इन्होंने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी और काम पर सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर अनुपस्थित रहे। पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के श्री लोकेश्वर सिंह ठाकुर पर पटवारी हल्के में समय पर नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर समय पर हल्के में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। साथ ही आम जनता से भी सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं होने की शिकायत थी।

धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बँधेया पर भी कार्रवाई की गई। इन्होंने शासकीय दायित्व को समय पर पूरा नहीं किया। पटवारी हल्के पर समय पर नहीं रहते थे और ग्रामीणों सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं था। पाटन के पीकेश जायसवाल पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार को स्थानांतरण के पश्चात भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई पर समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा प्रतिवेदन विलंब से देने की वजह से कार्रवाई की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!