मालिक बनकर कार बेचने वाला आरोपी ड्रायवर किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

Advertisements
Advertisements

आरोपी द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर कराया गया था बिक्रीनामा

आरोपी विजय दास महंत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती के कब्जे से कार, आधार कार्ड एवं सिम किया गया बरामद

मुलमुला पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी को सीतापुर रायगढ़ से किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मुलमुला : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूर्यकांत सिन्हा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कोनारगढ़ द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अपने वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG04 MJ 8078 को अपने छोटे भाई भिष्मकांत सिन्हा को देखरेख करने के लिए दिया था। जिसे विजय दास महंत ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर चलाता था।

विजय दास महंत वाहन को बुकिंग में चलाने बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ एवं अन्य स्थानों पर लेकर जाता था और वाहन को अपने पास स्वयं रखता था। बुकिंग से प्राप्त राशि लाकर प्रार्थी को देता था। चालक विजय दास महंत द्वारा माह जून 2022 से बुकिंग की राशि नहीं देने व वाहन को प्रार्थी को वापस नही करने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38 / 23 धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी विजय दास महंत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती को रायगढ़ के सीतापुर से दिनांक 22 फरवरी 23 को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ करने पर वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 04- MJ 8078 को स्वयं सूर्यकांत सिन्हा बनकर राछाभाठा नवागढ़ निवासी कीर्तन लाल कोसरिया को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्रीनामा पत्रक निष्पादित कराया है। जिस पर प्रकरण में धारा 419,420, 467,468,471,34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी चालक के कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 04 MJ 8078 फर्जी आधार कार्ड एवं सिम कार्ड जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कपिलराम साहू, आरक्षक राजा रात्रे एवं आरक्षक विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!