रेल यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए अधिकाधिक आरक्षित बर्थ/ सीट की उपलब्धता हेतु अतिरिक्त कोच एवं भीड़भाड़ के समय विशेष रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रेलवे के द्वारा किए जाते है कार्य

Advertisements
Advertisements

अप्रैल, 22 से जनवरी, 23  तक इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अलग-अलग ट्रेनों में 4247 अतिरिक्त कोचों से 02 लाख 74 हजार रेल यात्रियो को लाभ मिला

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को आरक्षित बर्थ/ सीट के साथ आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्य किए जाते है । इसके लिए त्यौहारों, छुट्टियों एवं अन्य अवसरों जिसके दौरान ट्रेनों में ज्यादा भीड़भाड़ रहती है, ऐसे समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाती है साथ ही साथ अत्यधिक भीड़भाड़ वाले विशेष रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ।

इसी कड़ी में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल’ 2022 से जनवरी, 2023 तक अलग-अलग स्कूलों में शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों, जिसमें लोग देश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर सैर-सपाटे के लिए जाते है तथा शादी ब्याह के सीजन, के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कुल 4247 अतिरिक्त कोच अप्रैल, 22 महीने से जनवरी, 23 महीने तक स्लीपर के लिए 3540 कोच, एसी थ्री के लिए 522 कोच, एसी टू के लिए 99 कोच एवं एसी प्रथम के लिए 86 कोच अलग-अलग ट्रेनों में लगाए गये है ।

इन सभी कोचों से लगभग 02 लाख 74 हजार 224 रेल यात्रियों को स्लीपर कोच में 249580 रेल यात्रियो, एसी थ्री कोच में 21910 रेल यात्रियो, एसी टू में कोच 2214 रेल यात्रियो एवं एसी प्रथम कोच में 520 रेल यात्रियो ने  अतिरिक्त कोचों की सुविधा का लाभ मिला है । इसके साथ ही साथ ज्यादा भीड़-भाड़ वाले रूटो में अनेक स्पेशल ट्रेन चलाए गयी है । इन स्पेशल ट्रेनों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़-बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर रेल रूट के साथ ही साथ बिलासपुर-पेंड्रारोड-अनुपपुर-शहडोल-कटनी रूट के रेल यात्रियों को सुविधा मिल है ।

अप्रैल 2022 से जनवरी, 2023 तक महीनों वार जानकारी इस प्रकार है :

महिनाअतिरिक्त कोचरेल यात्री
अप्रैल-202228222124
मई -202231524768
जून -202232225177
जुलाई -202228823118
अगस्त -202257236876
सितम्बर -202264935180
अक्तूबर-202257736668
नवम्बर -202252434709
दिसम्बर -202247725361
जनवरी -202324110243
कुल4247274224
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!