जशपुर कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया : स्व सहायता समूह की महिलाओं को मशरुम उत्पादन, आचार, केक निर्माण, बांसकला का दिया जाएगा प्रशिक्षण
February 23, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बुधवार को लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज श्री अमरनाथ धमगया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को मशरुम उत्पादन, आचार, केक निर्माण, बांसकला, पशुपालन जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया की लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से आगामी मार्च माह से डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीविंग मशीन,रिटेल सेल्स ऑपरेटर का प्रशिक्षण हेतु बैच प्रारंभ जा रहा है। वेल्डर कोर्स हेतु प्रशिक्षण का बैच अप्रैल माह से प्रारम्भ होगा।
इसी प्रकार संस्थान में नवगुरुकुल के माध्यम से 18 से 29 वर्ष की लड़कियों व महिलाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण हेतु 18 माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें ग्राफिक डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड प्रोग्रामिंग, एचआर मैनेजमेंट एंड ऑपरेशन, फाइनेंस एंड काउंटिंग, एजुकेशन आईटी ट्यूटर कोर्स शामिल है। इस हेतु प्रवेश प्रारंभ है, इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे है।