रेलवे : 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
February 24, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
विवरण इस प्रकार है –
1, गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से 01 मार्च 2023 से 30 जून 2023 तक तथा नौतनवा से 03 मार्च 2023 से 02 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
2, गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से 04 मार्च 2023 से 04 जुलाई 2023 तक तथा कानपुर से 05 मार्च 2023 से 05 जुलाई 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
3, गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक तथा इतवारी से 02 मार्च 2023 से 01 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
4, गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से 02 मार्च 2023 से 01 अप्रैल 2023 तक तथा बिलासपुर से 02 मार्च 2023 से 01 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।