परीक्षा दिलाने गई छात्रा का रास्ता रोककर छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

परीक्षा दिलाने गई छात्रा का रास्ता रोककर छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

February 24, 2023 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 341, 354, 294, 323 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी को गिधौरी से किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

शिवरीनारायण : मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनाँक 24 फरवरी 23 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 फरवरी 23 को परीक्षा दिलाने कालेज गई थी। दोपहर 01:00 बजे परीक्षा दिलाकर कालेज से बाहर निकली तो कालेज के सामने मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी बुरी नियत से रास्ता रोककर हाथ पकडकर छेडछाड किया एवं विरोध करने पर गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 341, 354, 294, 323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट

विवेचना के दौरान आरोपी के गिधौरी थाना के आसपास घूमने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) को पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया।

आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) को दिनांक 24 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक रविंद्र अनंत, हायक निरीक्षक के.के.कोसले, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप एवं आरक्षक सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा।