महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी : दुष्कर्म के दो आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता,थाना अकलतरा एवं पामगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
February 24, 2023थाना अकलतरा एवं पामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी रेवाराम भारद्वाज एवं अमन भारद्वाज को दिनांक 24 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 107/2023 धारा 376घ, 506 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अकलतरा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने दिनांक 23 फरवरी 2023 को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि माह दिसम्बर 2022 में शाम के समय अपने घर के आंगन में बैठकर आग ताप रही थी। उसी दौरान ग्राम डोंगाकोहरौद निवासी रेवाराम भारद्वाज एवं अमन भारद्वाज पीड़िता के घर आकर पीने के लिये पानी मांगे, पीड़िता पानी लेने अंदर गई, उसी समय दोनों उसके पीछे-पीछे घर अंदर घुसकर घर का दरवाजा बंद कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किये।
पीड़िता कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 107/2023 धारा 376घ, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुय आरोपियों को उनके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी रेवाराम भारद्वाज उम्र 40 वर्ष एवं अमन भारद्वाज उर्फ सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ को दिनांक 24 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, उपनिरीक्षक सनत मात्रे, सहायक उपनिरीक्षक अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, महिला प्रधान आरक्षक राज कुमारी खुंटे, आरक्षक शेषनारायण साहू एवं महिला आरक्षक अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।