बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर तक, स्कूलों में नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मा का वितरण

November 15, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर. राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिले में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत शालेय छात्रों का नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा हैं।

राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के मार्गदर्शन तथा जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ निधि गवालरे  के विशेष सहयोग से नेत्र सहायक अधिकारियों एवं चिरायु दल के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।

सप्ताह के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में समस्त नेत्र सहायक अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शालाओं में नेत्र परीक्षण कार्यक्रम, नेत्र सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चश्मा वितरण का कार्य करेंगे।

जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सेजबहार सरपंच श्रीमती अनीता साहू के द्वारा आज शालेय छात्रों को चश्मा वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। इसी तरह जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह और धरसींवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा और परसदा, रीवा, आरंग, तिल्दा विकासखण्ड में भी छात्र/छात्राओं का नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण किया गया।