कोसा हाथकरघा वस्त्रों का सजा बाजार,1 मार्च तक लगेगा भव्य प्रर्दशनी सह-विक्रय
February 24, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग हाथकरघा बलौदाबाजार भाटापारा के सौजन्य से बलौदाबाजार शहर में भव्य प्रर्दशनी सह-विक्रय का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे छतीसगढ़ का सुप्रसिद्ध कोसा,कॉटन हथकरघा वस्त्रो का विशाल प्रर्दशनी होगा। यह प्रदर्शनी बलौदाबाजार शहर के मध्य स्थित पं.बाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका गॉर्डन में लगाई गयी हैं।प्रर्दशनी का शुभारंभ कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के द्वारा किया। इस अवसर पर सुशील तिवारी,श्याम शुक्ला,गार्गी शंकर वाजेपयी, प्रमोद शुक्ला सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। उक्त प्रर्दशनी 23 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक यह प्रर्दशनी खुला रहेगा। इस प्रर्दशनी के विशेष आर्कषक के रूप में राज्य सरकार से सम्मानित छत्तीसगढ़ के कुशल बुनकरों एवं जांजगीर चाँपा, रायगढ़ से आये हुए बुनकरों के हाथों से निर्मित वस्त्रों का प्रर्दशन कर विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए 10 स्टॉलों को सजाया जा रहा है। इस मेले में उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साड़िया,कोसा मलमल,कोसाड्रेस मटेरियल, कोसा सलवार सूट,कोसा बाफ्ता, सूती साड़िया शर्टिंग इत्यादि एक ही जगह मिल जायेगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि इस मेला का लाभ लेवे और अधिक से अधिक उत्पादों का क्रय कर हाथकरघा को बढ़ावा देवे। ताकि लोग अधिक से अधिक सक्षम व आत्मनिर्भर हो सके और गाँधी जी के सपने को पूरा कर सके। सहायक संचालक जिला हथकरघा श्री बी आर शेन्द्रे ने बताया कि वस्त्रों आदि सभी उत्पादों के खरीदी में में लोगो को 20 प्रतिशत विशेष का छूट दिया जायेगा।