मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान : आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही, कुल 5 प्रकरणों में 51.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 1140 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर की गई कार्यवाही

मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान : आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही, कुल 5 प्रकरणों में 51.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 1140 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर की गई कार्यवाही

February 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 24.02.2023 को आबकारी वृत्त तखतपुर एवं बिल्हा में आरोपी 1 ) धनसिंग पिता मनराखन यादव चौकी जूनापारा तखतपुर से 07 लीटर महुआ शराब 2) सीताराम पिता झुनीराम निवासी धुमा चौकी जूनापारा तखतपुर से 7.5 लीटर महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लहान 3) नरेश नोनिया पिता मुन्ना निवासी ग्राम कया थाना चकरभाठा से 08 लीटर महुआ शराब 4 ) ग्राम भंवराकछार चौकी जूनापारा तखतपुर में अज्ञात आरोपी से 25 लीटर कच्ची शराब 680 किलोग्राम महुआ लहान 5) महावीर यादव पिता मरराखन यादव निवासी धुमा जुनापारा चौकी तखतपुर से 04 लीटर महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लहान कुल 51.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 1040 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में तखतपुर क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक में श्री आनंद गुर्दे, तथा आबकारी आरक्षक श्री सुभाष तिवारी, श्री कमलेश सिंग, श्री सुधीर मिश्रा, श्री उपेन्द्र सिंह तथा बिल्हा क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आनंद वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक श्री रमेश दुबे, श्री दीपक सिंह ठाकुर, सुश्री मेघा साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत, आबकारी आरक्षक श्री अनिल पाण्डेय, श्री शुभम रजक शमिल सम्मिलित रहे ।

इस प्रकार जिला बिलासपुर में आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 24.02.2023 को धारा 34(1) (क) (च) 34 (2) 59 ( क ) के तहत कुल 05 प्रकरणों में 51.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 1140 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर कार्यवाही किया गया।

उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर द्वारा बताया गया है कि मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।