यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय के सभागार में नव संकल्प जशपुर के छात्र छात्राओं के मध्य यातायात जागरूकता व सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

September 5, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पांडे तथा प्राचार्य नव संकल्प संस्थान जशपुर प्रोफेसेर डॉ. विजय रक्षित की उपस्थिति में शनिवार को यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय  रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय जशपुर के सभागार में  नव संकल्प संस्थान जशपुर में प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्र -छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान तथा यातायात के मूलभूत नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 5-5 छात्रों की पांच टीम क्रमशः टीम सिंधु, टीम गंगा, टीम ब्रह्मपुत्र, टीम सतलज व टीम यमुना शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन विनीत तिवारी (नव संकल्प संस्थान), धनेश्वर देवांगन(नव संकल्प संस्थान) तथा यातयात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में यातायात के बेसिक नियम जैसे रोड साइन की पहचान, वाहन चलाते समय अपर-डीपर लाइट के उपयोग, सीट-बेल्ट, हेलमेट की उपयोगिता, वाहनों के इंशयोरेन्स, लाइसेंस जैसे बेसिक प्रश्नों के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम सतलज तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः टीम सिंधु व टीम यमुना ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को जशपुर पुलिस के द्वारा शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया।