कलेक्टर ने खेल मंत्रालय भारत शासन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित होने पर कोच श्री राव एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को दी बधाई

Advertisements
Advertisements

खिलाडिय़ों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया देश का परचम

कलेक्टर से भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक और अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री के राजेश्वर राव एवं 5 अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों ने मुलाकात की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक और अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री के राजेश्वर राव एवं 5 अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा कश्यप, अनूपा तिर्की, सुलोचना तिग्गा, बबीता तिग्गा और सुनयना निषाद ने मुलाकात की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कोच श्री राव एवं सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। खेल मंत्रालय भारत शासन द्वारा कोच श्री के राजेश्वर राव एवं सभी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने के लिए चयनित करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे सफलता के नये आयाम स्थापित करें और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय द्वारा 17 नवम्बर को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री के राजेश्वर राव एवं 5 अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा कश्यप, अनूपा तिर्की, सुलोचना तिग्गा, बबीता तिग्गा और सुनयना निषाद को विगत चार वर्ष से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के इन खिलाडिय़ों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। लॉकडाउन के दौरान कोच श्री राजेश्वर राव ने ऑनलाईन ट्रेनिंग के माध्यम से खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण जारी रखा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!