जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित : सभी गौठानो में लक्ष्यानुसार गोबर खरीदी करने, रूपांतरण बढ़ाने एवं खाद विक्रय कराने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित : सभी गौठानो में लक्ष्यानुसार गोबर खरीदी करने, रूपांतरण बढ़ाने एवं खाद विक्रय कराने के दिए निर्देश

February 28, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी गौठानो में शत प्रतिशत खोबर खरीदी करने, रूपांतरण बढ़ाने एवं निर्मित खाद का विक्रय कराने के निर्देश दिए।

बैठक में डॉ मित्तल ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों का कार्ड बनाया जाएगा, इस हेतु सभी सीईओ विस्तृत कार्य योजना तैयार कर लें। जिससे शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सके। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ ही जिले में देवगुड़ी निर्माण कार्य को भी गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पंचायतों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरो में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य भी पंचायत के माध्यम से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद, टाका भराव, विक्रय हुए खाद की गौठानवार जानकारी लेते हुए सभी गौठानो में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की जिले के सभी विकासखंडों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लगभग सभी गौठानो में लक्ष्यानुसार प्रत्येक पखवाड़े 30 क्विन्टल गोबर खरीदी पूर्ण हो रही है।  गौठनों में गोबर खरीदी कार्य  को आगे भी इसी प्रकार बनाए रखना है। इस हेतु सभी अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। साथ ही कुछ गौठनों में हुए गोबर उपलब्धता की कमी की जल्द से जल्द पूर्ति करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को गोबर क्रय के आधार पर रूपांतरण बढ़ाने में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस हेतु टांकों में केंचुआ की मात्रा बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही अभियान चलाकर निर्मित खाद की छनाई एवं पैकेजिंग करने की बात कही। उन्होंने उपसंचालक कृषि एवं संबंधित जनपद सीईओ को 25 प्रतिशत से कम रूपांतरण वाले गौठानो का नियमित निरीक्षण करने

एवं गंभीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विकासखण्डवार जैविक खाद विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने सहकारी समितियों में खाद का भंडारण करा आमजनों को प्राथमिकता से जैविक खाद विक्रय कराने की बात कही। इस हेतु पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन करने के लिए अधिकारियों को कहा। उन्होंने महिला समूह को हुए राशि भुगतान की जानकारी लेते हुए बैंक खाता विवरण में सुधार करवाकर  जल्द से जल्द बिक्री हुए खाद की राशि का भुगतान महिला समूह व गौठान समिति को कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को स्वीकृत गौठानो एवं चारागाह में प्राथमिकता के साथ सोलर पंप लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गौठान का विकास शासन की प्राथमिकता है। गौठान एवं चारागाह में गतिविधियों के संचालन के लिए जलापूर्ति आवश्यक है। इस हेतु विकासखण्डवार स्वीकृत गौठानो की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि, पशु चिकित्सा सेवा, समस्त जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय एवं सहकारी समिति, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक, ईडीएम श्री नीलांकर बासु सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।