अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ आरक्षक निर्मल मिंज अपने पद से हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए दी गई भावभीनी विदाई,
February 28, 2023समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : इकाई में पदस्थ आरक्षक निर्मल मिंज द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे आरक्षक को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे आरक्षक के परिजन भी उपस्थित रहे।
निर्मल मिंज वर्ष 1985 में तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य के जिला ग्वालियर में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण कर वर्ष 1986 से 1993 तक यातायात शाखा ग्वालियर में पदस्थ रहे। वर्ष 1993 में स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये व माह मई 1995 तक जिला रायगढ़ में पदस्थ रहे, तत्पश्चात फिर उप रक्षित केन्द्र जशपुर आये। वर्ष 1995 से 2008 तक लाईन जशपुर में पदस्थ रहकर कार्य किये। वर्ष 2008 से 2010 तक थाना कुनकुरी में पदस्थ रहे। वर्ष 2010 से 2023 तक रक्षित केन्द्र जशपुर में पदस्थ रहकर आज दिनांक 28 फरवरी .2023 को सेवानिवृत्त हुये। श्री निर्मल मिंज का गृह ग्राम बासाडीह पोस्ट सरईपानी थाना बगीचा है।
विदाई समारोह में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन, मुख्य लिपिक निरीक्षक(अ) श्री सेलेस्टिन बड़ा, सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।