जशपुर जिले के झरगावं में शिशु संरक्षण माह’’ विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जशपुर जिले के झरगावं में शिशु संरक्षण माह’’ विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

February 28, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,जशपुर

जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत झरगांव में आज शिशु संरक्षण माह’’ विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चे का विटामिन ए एवं आयरन सिरप पिलाकर झरगांव के सरपंच श्री सुधीर मिंज द्वारा किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में ‘‘शिशु संरक्षण माह’’ विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को वी.एच.एन.डी. सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक एवं आई. एफ. ए. सिरप पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कोई अलग कार्यक्रम नहीं है, क्षेत्र के संदर्भ में यह बच्चों में उत्तरजीविता बढ़ाने के लिए आवश्यक अनुकूलन पैकेज के साथ एकीकृत किया गया कार्यक्रम है।

शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन ए सिरप निर्धारित आयु के बच्चों को निर्धारित अंतराल में पिलाना, आई. एफ.ए. सिरफ दिया जाना, बच्चों का वनज लिया जाना, पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी देना, आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं को हितग्राहियों की पात्रता व पोषण तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराना, अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो एस ए एम  की श्रेणी में हैं, उन्हें चिन्हित कर पोषण पुर्नवास केंद्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किए जाने के सेवाओं के पैकेज दिये जायेंगे। इस अवसर सी.एम.एच.ओ.डॉ. रंजीत टोप्पो, डी.आईओ डॉ. आर.एस. पैंकरा, बीएमओ लोदाम डॉ. आशुतोष तिर्की, इंचार्ज पीएचसी घोलेंग डॉ. स्मिता, बी.पी.एम लोदाम, सचिव झरगांव, उप सरपंच, वीएचएसएनसी अध्यक्षसहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित रहे।