प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तेरहवीं किश्त की राशि जारी, जशपुर जिले के 53 हजार से अधिक किसानों को 10 करोड़ से अधिक राशि का हुआ भुगतान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तेरहवीं किश्त की राशि जारी, जशपुर जिले के 53 हजार से अधिक किसानों को 10 करोड़ से अधिक राशि का हुआ भुगतान

February 28, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा वेलगावी कर्नाटक से तेरहवीं किश्त की राशि जारी की गई है। उप संचालक कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत जिले के 53 हजार 509 पात्र किसानों के खाते में 10 करोड़ 70 लाख 18 हजार रूपये की राशि 13वीं किश्त के रूप में हस्तांतरित की गई। भुगतान ऐसे पात्र किसानों को किया गया है जिन्होंने अपना ई केवाईसी सत्यापन, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक एवं अपने भूमि विवरण की जानकारी की मैपिंग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल से करा लिया है।

ऐसे किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल में उक्त सारी जानकारी प्रविष्ट नहीं कराया है, उनसे अपील करते हुए उपसंचालक कृषि ने कहा कि वे शीघ्र ही विभाग के मैदानी अमले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी अथवा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या जिला कार्यालय से संपर्क कर अपनी जानकारी पोर्टल में प्रविष्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा भी विगत सप्ताह हुए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में सभी बैंकर्स को समस्त पात्र पंजीकृत किसानों का आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के निर्देश दिए है।  इस हेतु सभी पात्र किसान निर्धारित समयावधि में अपना ई-केवाईसी सत्यापन, आधार कार्ड को आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक एवं अपने भूमि विवरण की जानकारी की मैपिंग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल में प्रविष्ट करा लें। उक्त सारी जानकारी अपडेट नहीं होने की स्थिति में किसानों को किसाना सम्मान निधि की 14वीं किश्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा।