नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर, भगाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर अपहृता को बरामद करते हुये आरोपी को किया गिरफ्तार, जाने कहां का है मामला…..
November 16, 2021थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/2021 धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बागबहार क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता दिनांक 8 नवम्बर 2021 को अपने भाई के साथ मेहमानी में आई हुई थी। दिनांक 9 नवम्बर 2021 के दिन करीब 3 बजे पीड़िता अपने भाई के साथ मेहमान वाले घर से निकली थी, गांव के पुलिया के पास पहुंचते ही अपने भाई से टायलेट के लिये जा रही हूं कहकर वहां से चली गई, जो वापस नहीं आई। गांव के लोग एवं परिजनों द्वारा पीड़िता का आस-पास पता किये पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बागबहार में धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की मदद से अपहृता के ग्राम बनकोम्बो थाना नारायणपुर में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना बागबहार से टीम गठित कर ग्राम बनकोम्बो जाकर आरोपी के निवास ग्राम बनकोम्बो जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी रमेश चौहान के कब्जे से अपहृता को बरामद कर प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के तहत् कथन कराने पर पीड़िता ने बताया कि उसे रमेश चौहान द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करना बताई। पूर्व में भी आरोपी द्वारा कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है। मामले में आरोपी रमेश चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बनकोम्बो थाना नारायणपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 366, 376(2)(ढ) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 16.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना, अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, आर. 587 संतु यादव, आर. 331 अरविन्द साय पैंकरा, म.आर. 724 बिरजनिया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।