अव्यवस्था के साथ प्रारंभ हुआ वार्षिक जतरा मेला, स्थल की कमी से दुकाने लग रही सड़कों पर, आवागमन हो रहा बाधित, स्थानीय प्रशासन अव्यवस्था के प्रति उदासीन
March 1, 2023व्यवस्था सुधारने स्थानीय प्रशासन करेगा पहल ?
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी
कुनकुरी : विवादों के बीच आयोजित हो रहा वार्षिक जतरा मेला अपने अघोषित प्रारंभ होने के साथ ही स्थल की कमी को लेकर आम जनता के लिये परेशानी का कारण बन रहा है। तैयारी का बिना किसी प्रकार का पूर्व आंकलन किये ठेकेदार की सुविधा को ध्यान में रखकर गोपनीय ढंग से अनुमति देकर मेला को आरंभ कर दिया गया है।
घोषित मेला स्थल में मुख्य मार्ग से सौ फीट छोड़कर मेला लगाये जाने की जानकारी मौखिक रूप से दी गई थी लेकिन मुख्य मार्ग पर ही मेला की दुकाने लग जाने से तथा अघोषित रूप से पार्किंग सड़क पर ही होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मेला स्थल को लेकर इतना खीचतान हो रही है कि बैंक के सामने तक दुकान, ठेला लगने लगा है।
अव्यवस्था से लोगो की बढ़ रही परेशानी से लोग असमंजस में है कि उनकी सुविधा की सुध कौन लेगा? स्थानीय नगरीय प्रशासन पूर्णतः ठेकेदार के हित चिंतन में समर्पित है और उसके लिये सभी नियमों को ताक पर रखकर मेला आयोजन करा रहा है।
कुनकुरी नगर की सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्रों का भविष्य दांव पर लगाकर कराया जा रहा है वार्षिक जतरा मेला का आयोजन, अग्निकाण्ड की त्रासदी झेल चुके नगर में अग्निशमन विभाग से ही नही ली गई अनापत्ति
[…] […]