वर्गीकरण एवं गोसवारा का कार्य एक सप्ताह में करें पूर्ण – संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने किया सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का निरीक्षण
March 2, 2023छात्रवृत्ति एवं जवाहर उत्कर्ष योजना की ली जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग आज रायगढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर है, इस दौरान उन्होंने पुसौर एवं रायगढ़ तहसील कार्यालय निरीक्षण के साथ ही राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। तत्पश्चात संभागायुक्त डॉ.अलंग सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय, रायगढ़ के निरीक्षण में पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर श्री सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग वन अधिकार शाखा, योजना अनुदान, देवगुड़ी, कैश, स्टॉक पंजी, छात्रावास, छात्रवृत्ति, स्थापना एवं सर्विस बुक शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने वन अधिकार पत्र की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। सहायक आयुक्त आदिवासी श्री अविनाश श्रीवास ने कहा कि तैयार किए गए वन अधिकार पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने योजना अनुदान शाखा के पंजी आडिट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी को वर्गीकरण एवं गोसवारा बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि वर्गीकरण का कार्य एक सप्ताह में किया जाए।
इससे विभाग को विभिन्न मदों की प्राप्त राशि की व्यय संकलन में आसानी होगी। इनके साथ ही उन्होंने छात्रवृत्ति एवं जवाहर उत्कर्ष योजना की जानकारी ली। छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों माध्यमों से छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहर उत्कर्ष योजना के संबंध में जानकारी देते हुए लाभान्वित बच्चों की सूची प्रदान की। संभागायुक्त डॉ.अलंग शाखाओं के कार्य प्रक्रिया की जानकारी ली एवं कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, उपायुक्त श्री अखिलेश साहू, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।