कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में किसानों ने देखा पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ में देश के प्रधानमंत्री महोदय जी द्वारा  किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लगभग 40 किसानों एवं विद्यार्थियो ने देखा, जिसमें प्रधानमंत्री ने  कर्णाटक दौरे के दौरान 13 वें किश्त जारी किये। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन रूप से रायगढ़ लोकसभा के सांसद श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप में जुडी हुई थी। कार्यक्रम में केंद्र के सभागार में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अजित कुमार सिंह, केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.बी.एस.राजपूत के साथ-साथ वैज्ञानिक डॉ.मनीषा चौधरी, डॉ कलेश कुमार पैंकरा, डॉ.के.डी.महंत, डॉ.बंजारा,डॉ पटेल एवं केंद्र के अन्य स्टाफ  मौजूद रहे। अधिष्ठाता डॉ अजित कुमार सिह ने कहा कि इस राशि से किसान खेती कि तैयारी कर सकते है। साथ ही केंद्र के प्रमुख डॉ.राजपूत ने कहा कि किसान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के सलाह से खेती कि तैयारी करें एवं नवीन तकनीकों को अपनाये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!