थाना उरगा एवं साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा डीजल चोर गिरोह पर की गई कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से एक मारुति स्विफ्ट कार एवं तीन जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

आरोपी यश उर्फ कीर्ति घटना को अंजाम देकर फरार है, जिसकी पता तलाश की जा रही है

नाम पता आरोपीगण –

(1) अविनाश राठौर पिता छोटेलाल राठौर उम्र 24 वर्ष साकिन- खिसोरा हनुमान पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

(2) दिलेश्वर साहू पिता सुरेश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन- जावलपुर थाना बलोदा जिला जांजगीर चांपा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

उरगा : पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को प्रार्थी कार्तिकेश्वर प्रसाद निवासी राता खार कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26 फरवरी 2023 के रात्रि को डी.बी.फ्यूल्स पताढ़ी के पास खड़ी टेलर वाहन से डीजल चोरी हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना उरगा पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा की टीम द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए लगाया गया।

इसी क्रम में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर खिसोरा का रहने वाला अविनाश तथा जावलपुर निवासी दिलेश्वर साहू डीजल चोरी कर घर में रखे हैं। सूचना पर उक्त दोनों संदेही आरोपियों को धर दबोचा गया, पूछताछ करने पर यश उर्फ कीर्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी कर बिक्री करना बताया गया तथा उसके कब्जे से 03 जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ़्ट कार क्रमांक CG10BK 5524 को बरामद किया गया। आरोपी अविनाश राठौर एवं दिलेश्वर साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा यश उर्फ कीर्ति घटना को अंजाम देकर फरार है, जिसकी पता तलाश किया जा रहा है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, हायक निरीक्षक बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक नितेश तिवारी साइबर सेल कोरबा की टीम से सहायक निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्रधान आरक्षक राम पांडे, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक डेमन ओगरे, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक रितेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!