हत्या के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में चाम्पा पुलिस को मिली सफलता : आरोपियों को मुंगेर बिहार से किया गया गिरफ्तार, घटना दिनांक से ही थे फरार !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से जूट की बोरी में भरकर फेंक दिया गया था

प्रकरण में आरोपी पत्नी सोमो देवी को पूर्व में दिनांक 17 दिसंबर 2019 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है

आरोपी छोटु सिंह एवं संदीप सिंह को मुंगेर बिहार से किया गया गिरफ्तार घटना दिनांक से थे फरार

आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष ऑपरेशन सेल मुंगेर बिहार में कार्यरत आरक्षक मनोज कुमार एवं गिरीश शंकर तिवारी का सराहनीय योगदान रहा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 दिसंबर 19 को अरविंद कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी विजय नगर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके भाई धरमवीर की पत्नी सोमादेवी दिनांक 16 दिसंबर 2019 की रात्रि करीब 12:00 बजे उसके रायपुर सरोरा स्थित निवास में आकर बताई कि दिनांक 11 दिसंबर 2019 को रात्रि में सोमोदेवी अपने बच्चे छोटू कुमार, संदीप कुमार एवं अपने बेटी के साथ चांपा स्थित निधि भवन में थी।

उसी समय धरमवीर वर्मा घर आया तो खाना खाने के बाद छोटू कुमार से पारिवारिक विवाद होने से आरोपी छोटू कुमार के द्वारा धरमवीर वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दिया। मृतक की पानी सोमो देवी पुत्र संदीप कुमार एवं पुत्री के द्वारा षडयंत्रपूर्वक एक राय होकर मृतक के शव को जूट के बोरे में भरकर निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिये, जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 425/19 धारा 302,201,120बी, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पत्नी सोमोदेवी उम्र 40 वर्ष निवासी झौआ बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार को दिनांक 17 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था।

प्रकरण के अन्य आरोपी छोटु कुमार, संदीप सिंह एवं 01 अन्य निवासी झौवा बरियारपुर थाना हरिणमार जिला मुंगेर बिहार घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। फरार आरोपी छोटू कुमार की दिनांक 27 फरवरी 2023 को शादी होने वाली थी, जिसमें सभी फरार आरोपियों की अपने गृह ग्राम आने की पूर्ण संभावना थी। जिसको ध्यान में रखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम मुंगेर बिहार भेजी गई, जहाँ चाम्पा पुलिस टीम के साथ मुंगेर बिहार पुलिस के विशेष ऑपरेशन सेल में कार्यरत आरक्षक मनोज कुमार एवं गिरीश शंकर तिवारी द्वारा आरोपियों के घर में दबिश दी गई। जहाँ आरोपी छोटु कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष एवं संदीप कुमार उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी झौवा बहियार थाना हरिणमार जिला मुंगेर बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिसे दिनांक 02 मार्च 2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपी छोटु सिंह एवं संदीप सिंह

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक नागेश तिवारी, हायक उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, आरक्षक गौरीशंकर राय, आरक्षक उमेश वैष्णव एवं आरक्षक मुंगेर पुलिस के जवान मनोज कुमार एवं गिरीश शंकर तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!