एक सोनोग्राफी सेंटर निलंबित एवं तीन नर्सिंग होम को कारण बताओ सूचना जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत राज्य स्तरीय दल द्वारा निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर कलेक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी श्री कुंदन कुमार द्वारा शहर के सुनिता सोनोग्राफी सेंटर का लाइसेंस 15 दिवस के लिए निलंबित कर दिया गया है वहीं लाइफ लाइन हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल एवं तेज सोनोग्राफी सेंटर को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि संस्थान के द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत पाई गई कमियों के कारण संस्था को आगामी 15 दिनों के लिए निलंबित किया जाता है तथा निलंबन अवधि के दौरान संस्था संचालित पाए जाने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार कारण बताओ सूचना पत्र में तीनों संस्थानों को सात दिवस के भीतर जिला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण व आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!