अवैध नशे के सौदागार के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एव सायबर टीम की सख्त कार्यवाही, प्रतिबंधित 480 नग नशीली कैप्सूल के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

अपराध क्रमांक- 159 / 2023 धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज

नाम आरोपी- साहिल सागर पिता स्व सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष, निवासी- खपराभट्ठा बुधवारी, थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण (भा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को दिनांक 02.03.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक युवक मिशन रोड चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये हुलियानुसार युवक को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभट्ठा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर कोरवा का रहने वाला बताया जिसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर बैग में Pyeevon spas Puls कंपनी का 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। उक्त 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में युवक को बिल प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक के विरुद्ध धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया है। आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेम नाथ बघेल, स.उ.नि. राकेश सिंह, प्र.आर. राम पांडेय, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, आर. अरुण तिकी, दौलत कैंवर्त, टिरेन्द्र सोनी, राजेश कंवर, रितेश शर्मा, प्रशांत सिंह व सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!