अब खुलेगा जांजगीर में मेडिकल कॉलेज – नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

अब खुलेगा जांजगीर में मेडिकल कॉलेज – नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

March 3, 2023 Off By Samdarshi News

अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ विधान सभा के बजट सत्र में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोलने का अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया तथा उस संकल्प के पक्ष में तथ्य व तर्क प्रस्तुत किये तथा इसे मेडिकल काऊंसलिंग भारत सरकार को भेजने का आग्रह किया।

 नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने अपने भाषण में उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री ने 5 जनवरी 2021 को जांजगीर की एक जनसभा में घोषणा की थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भारत सरकार को नहीं भेजा गया है। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने इसे जोर- शोर से विधान सभा में उठाते हुए सदन से आग्रह किया कि सर्वसम्मति से इसे पारित किया जाये। संकल्प के समर्थन में वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, कृष्णमूर्ति बांधी, केशव चंद्रा, सहित अनेक विधायकों ने समर्थन किया। भारी गहमा-गहमी के बाद तथा नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल द्वारा बार-बार तथ्य रखने के उपरांत मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सहमत हुए। सभी की सहमति से जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोलने का अशासकीय संकल्प का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। मेडिकल कॉलेज को लेकर क्षेत्र व अंचल की जनता बहुत दिनों से प्रतीक्षारत थी। इस संबंध में विधान सभा में बहुत देर तक बहस चली। जांजगीर चांपा जिले की जनता ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज को विधान सभा में अशासकीय संकल्प द्वारा पारित कराने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।