कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव का किया आकस्मिक निरीक्षण
March 4, 2023सभी डॉक्टर्स एवं नर्स को प्रतिबद्धतापूर्वक सेवाभावना के साथ कार्य करने के लिए कहा
आधुनिक सुविधाओं से लैस सीएचसी में जनसामान्य को मिल रही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं
सभी वार्ड का किया अवलोकन, नर्सिंग स्टेशन में दवाईयों के रख-रखाव की ली जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से अंचलवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं सहज उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने सभी डॉक्टर्स एवं नर्स को प्रतिबद्धतापूर्वक सेवाभावना के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने फार्मेसी, लेबर कक्ष, पोस्ट लेबर कक्ष, नर्स कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, नेत्र ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, माईनर ओटी, पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, आटोक्लेव कक्ष, नर्सिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने आपरेशन थियेटर में अग्नि सुरक्षा के लिए फायर प्रोटेक्शन मशीन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल के पीछे खाली जगह में घास लगाने के लिए कहा।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कुर्सियों में पेंट करने कहा। उन्होंने मोतियाबिंद के मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के शत प्रतिशत मोतियाबिंद मुक्त होने पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती श्रीमती कीर्ति सोनी से बात की और स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नर्सिंग स्टेशन में दवाईयों के रख-रखाव को देखकर प्रशंसा की और नर्स से बात की। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुनील नायक, बीएमओ डॉ. रागिनी चन्द्रे सहित अन्य डॉक्टर एवं नर्स उपस्थित थे।