जशपुर पुलिस के “बाल सुरक्षा सप्ताह” एवं “विश्वास कार्यक्रम” में दी जा रही कानुन की जानकारी, जिले के बगीचा स्थित संत गहिरा गुरू संस्कृत महाविद्यालय सामरबार व सार्वजनिक स्थालों पर कार्यक्रम आयोजित कर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

November 17, 2021 Off By Samdarshi News

पत्थलगांव के बस स्टैंड सहित जिले के हॉट, बाजार, सार्वजनिक स्थल में जाकर कार्यक्रम आयोजित पुलिस द्वारा विधार्थियों एवं उपस्थित लोगों को विभिन्न विषयों के संबंध में दी जा रही जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलने वाले ”बाल सुरक्षा सप्ताह“ कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस द्वारा 16 नवम्बर मंगलवार को जिले में स्थित संत गहिरा गुरू संस्कृत महाविद्यालय सामरबार बगीचा में जाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के कानुन से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 16 नवम्बर मंगलवार को प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा सिरिल एक्का एवं थाना बगीचा के अन्य स्टॉफ द्वारा संत गहिरा गुरू संस्कृत महाविद्यालय सामरबार बगीचा में शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित विद्यार्थियों को गुडटच, बेडटच, साईबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, ऑनलाईन ठगी, मानव तस्करी, नशा के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

विश्वास कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जगह पत्थलगांव बस स्टैंड में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. मनोज साहू, म.प्र.आर. स्नेहलता सिंह द्वारा यात्रियों एवं उपस्थित लोगों को होडिंग्स, बैनर पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से मानव-तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताड़ना के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया।

साथ ही लॉटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विष्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे। जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंश, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईस दिया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।