खरीफ विपणन 2021-22: जशपुर कलेक्टर ने अवैध धान के आवक को रोकने 20 चेकपोस्ट पर 193 अधिकारी कर्मचारी की लगाई ड्यूटी
November 17, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी किया जाना है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए 20 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में 193 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
इन चेक पोस्ट में तीन पालियों में 24 घण्टे रहेगी निगरानी
जिसमें में चेक पोस्ट बगुरकेला में 11, सपघरा में 11, करडेगा में 11, कस्तुरा में 9, मकरीबंधा में 09, पितपुर में 09, सुखरापारा में 09, लवाकेरा में 09, गढ़वा मुण्डा सिंगबहार में 09, माटीपहाड़ छर्रा में 09, सुण्डरू में 09, बनखेता भेलवा में 09, तालड़ा जबला में 09, पेरवाआरा में 09, दुर्गापारा में 14, चम्पा में 12, डड़गांव में 09, लोदाम में 09 सकरडेगा में 09 एवं भलमण्डा में 09 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें सुबह 7 बजे से 3 बजे, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे एवं रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक तीन पालियों में विभाजित ड्यूटी लगया गया है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी को निर्देशित किया है कि चेकपोस्ट में बिना अनुमति के धान लाते हुए पाये जाने पर संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना प्रदान करें जिसके आधार पर नियमानुसार प्रकरण निर्मित कर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा के आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट डयूटी में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी परिवर्ति की जा सकेगी।