महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया महिलाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन : उत्कृष्ट विवेचना करने वाली महिला पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित !

Advertisements
Advertisements

परामर्श दात्री के नवीन सदस्यों का स्वागत समारोह एवं पुराने सदस्यों का विदाई समारोह का रखा गया कार्यक्रम

कार्यक्रम में लगभग 60-70 लोग हुए सहभागी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनाक 08 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली त्योहार के अवसर पर जिला पुलिस बल जांजगीर-चांपा द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं परिवार परामर्श केन्द्र के नवीन सदस्यों का स्वागत तथा पुराने सदस्यों की विदाई समारोह का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2023 को परिवार परामर्श केन्द्र में किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें जिला जांजगीर चांपा के विभिन्न थाना, चौकी एंव कार्यालयों में कार्यरत महिला अधिकारी, कर्मचारीगण, नवीन/पुराने परिवार परामर्श दात्री के सदस्य तथा योग विद्या स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन परामर्शदात्री सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात् नवीन परामर्शदात्री सदस्यों का परिचय लिया गया। नवीन परामर्शदात्री के सदस्यों द्वारा अपने लगन एवं मेहनत तथा उत्साह से अपने कार्यो का निर्वहन करने के संबंध में इच्छा प्रकट की गई।

पुराने परामर्शदात्री सदस्यों के द्वारा परामर्शदात्री के संबंध में लंबे समय से कार्य करने के अनुभव को साझा किया गया, साथ ही नवीन सदस्यों को उत्साह एवं निष्पक्ष भावना से कार्य करने एवं प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलहनामा से कराये जाने की सलाह दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा पुराने परामर्शदात्री के सदस्यों को स्मृति-चिन्ह एवं पुष्प-गुच्छ से सम्मानित किया गया, साथ ही अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुये स्वर्गीय सुश्री शशिकांता राठौर की परिवार परामर्श केन्द्र को दिये गये योगदान को प्रेरणाश्रोत बताया गया। परिवार परामर्श केन्द्र को नवीन स्थान में सर्व सुविधा युक्त बनाने का प्रयास करने एवं होली पर्व के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी करने से महिलायेँ निडर एवं निर्भिक होकर गली एव मोहल्लों में होली खेलने के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियों को विवेचना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय सुश्री शशिकांता राठौर राज्य महिला आयोग सदस्य को नवीन एवं पुराने परामर्शदात्री सदस्यों तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर में सक्रिय भूमिका को याद करते हुये भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।

योग विद्या शिक्षकों द्वारा समय-समय पर रक्षित केन्द्र एंव जिला जेल जांजगीर में योगाभ्यास कराया जाता है। जिन्हे शाल एंव श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा महिला पुलिस कर्मचारी को श्रीफल व गुलाब देकर सम्मानित किया गया।

नवीन परामर्शदात्री के सदस्य श्री दुष्यंत सिंह ने अपने उदबोधन में प्रकरण का निराकरण परिवार परामर्श केन्द्र में ही करने का प्रयास करने के संबंध में बताया गया। श्री संतोष राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया ‘नारी-नारी कहते है नारी नर की खान, नारी से नर होत है ध्रुव प्रहलाद समान’

इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी  द्वारा किया गया, जिनके द्वारा ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवता’ उदबोधित कर कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60-70 लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!