सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत क़ृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मवेशियों को बुचड़खाना ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा में !
April 16, 2024आरोपियों के विरुद्ध थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 51/24 धारा छत्तीसगढ़ क़ृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 11 (घ) के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
आरोपियों के कब्जे से 05 रास मवेशी किये गये बरामद.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आरोपियों की धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कलेश्वर साहू साकिन खजूरी दरिमा द्वारा थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 15 अप्रैल 2024 को दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम खजुरी बरीडांड मवेशियों को मारते पीटते हुए पैदल हांकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं।
इस सुचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) चैतराम उम्र 60 वर्ष साकिन साकिन समनिया थाना कापू जिला रायगढ़ (02) नंदकिशोर रात्रे उम्र 21 वर्ष साकिन समनिया थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से 05 रास मवेशी मौक़े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर मविशियों को पैदल हांकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना दरिमा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/24 धारा छत्तीसगढ़ क़ृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 11 (घ) के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना दरिमा से प्रधान आरक्षक सोहरईया टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की, प्रधान आरक्षक रामचंद्र कुजूर, प्रधान आरक्षक मनीजर राम, आरक्षक सुरेश कुमार सम्मिलित रहे हैं।