शराब पीने से मना करने पर शराबी युवक ने अपने दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी को लोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छिपाई हुई कुल्हाड़ी को किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

चौकी लोदाम क्षेत्र के ग्राम कुल्डा की घटना, 

चौकी लोदाम में आरोपी मार्टिन लकड़ा के विरूद्ध धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध.  

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09 मार्च 2023 को प्रार्थी अनुदीपन मिंज उम्र 32 साल निवासी जामटोली लोदाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उक्त दिनांक को मार्टिन लकड़ा ने उसके भाई एलिस मिंज उम्र 23 साल से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट किया था। जिसे गंभीर चोट आया एवं परिजनों के साथ ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम लाया गया था, जहां उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर पी.एम. कराया गया। रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू हत्या करने से होना लेख किये जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान लोदाम पुलिस द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी मार्टिन लकड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 09 मार्च 2023 को होली पर्व का दूसरे दिन वह शराब के नशे में अपने घर से छोटा कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला था। उसी दौरान शाम लगभग 06:30 बजे जामटोली के एक डांड़ के पास उसका दोस्त एलिस मिंज वहां उससे मिला और उसे शराब क्यों पीते हो ? कहकर डांटने लगा। इस बात से नाराज होकर वह एलिस मिंज को हाथ, मुक्का एवं कुल्हाड़ी से गर्दन, सीना में मारपीट किया। आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त किया गया। आरोपी मार्टिन लकड़ा उम्र 22 साल निवासी कुल्डा चौकी लोदाम को दिनांक 11 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ललित नेगी, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे, प्रधान आरक्षक 371 वितिन राम, आरक्षक 710 शोक प्रधान, आरक्षक 305 हरिहर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!