जशपुर मुख्यालय में राजस्व विभाग द्वारा कृषि संगणना एवं नक्शा बंटाकन के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन, अभिलेख शुद्धता और टेक्निकल समस्या को दूर करने के सम्बंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार मंत्रणा सभा कक्ष में राजस्व विभाग के द्वारा कृषि संगणना एवं नक्शा बटांकन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 94% पटवारियों की उपस्थिति रही साथ ही  डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर विजय प्रताप खेस अधीक्षक भू अभिलेख संदीप गुप्ता सहायक अधीक्षक की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर राजस्व निरीक्षक हीरालाल प्रधान पटवारी श्यामू सिंह कीर्ति पैकरा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा संजीव एक्का द्वारा संपूर्ण की कार्यशाला संपन्न की गई।

जिसमें केंद्र शासन की पंचवर्षीय योजना कृषि संगणना एग्री 2021-22 प्रशिक्षण एवंआम जनता के अति महत्वपूर्ण कार्य जिसके सत प्रतिशत पूर्ण करने की रणनीति को लेकर कलेक्टर द्वारा दो भागों में विभाजित करते हुए कार्यशाला में निर्देश दिया गया जिसमें अभिलेख शुद्धता टेक्निकल कारण का निराकरण कर नक्शा बटांकन की प्रगति को बढ़ाया जा सके तथा दूसरी नीति जिसमें फील्ड वर्क ग्रुप इसमें ऐसे पटवारियों का समूह एक जानकार और दो उनके सहयोगी के रुप में ग्रुप बनाया जाए और उन ग्रामों को अधिक नक्शा  अध्यतीकरण किया जा सके जिसमें एक मूल नंबर में से अधिक टुकड़े किए गए हैं जिससे नक्शा बटांकन की प्रतिशत अधिक हो सके का उपयोग किया है साथ ही गूगल शीट के द्वारा प्रति पटवारी की दैनिक प्रति का अंकन किया जा सके इसकी लाइव जानकारी प्राप्त की जा सके।

इसलिए रणनीति तैयार कर नक्शा बंटाकन के महत्वपूर्ण कार्य को सत्य प्रतिशत करने का के उद्देश्य से योजना गत रणनीति तैयार की गईयोजना गत रणनीति तैयार गई थी जिसमें से जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नक्शा बटानकन करने पर 6 पटवारी तहसील जशपुर से संतोष स्वर्णकार विनय श्रीवास्तव फरसाबहार से शारदा जयसवाल सुनीता कुजुर दुलदुला से दिलीप कुजुर तहसील पत्थलगांव से प्रेमा बाई को कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये जाने का निर्णय किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!